Audi Q6 e-tron की RWD वेरिएंट हुई लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार रेंज, यहां देखें डिटेल

Audi Q6 e-tron: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपने Q6 e-tron का मॉडल का नया वेरिएंट पेश किया है। कंपनी ने इसे रियर-व्हील ड्राइव (RWD) नाम दिया है। ऑडी ने यह दावा किया है कि इसका नया वेरिएंट बाजार में पहले से मौजूद वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा क्षमता वाला है। यह वेरिएंट कंपनी की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी की लाइनअप का विस्तार करता है, क्योंकि यह नई तकनीक से लैस है।आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Audi Q6 e-tron क्यों है स्पेशल?

Audi Q6 ई-ट्रॉन पोर्श मैकन इलेक्ट्रिक विकल के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करती है। कंपनी का इस प्लेटफॉर्म के लिए अपनी तरह का पहला प्रयोग है। PPE नामक ये आर्किटेक्चर 800-वोल्ट इलेक्ट्रिकल सिस्टम का उपयोग करता है जिसमे दो इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। बात अगर डायमेंशन की करें तो इसकी लंबाई 4771 मिमी, चौड़ाई 1993 मिमी और ऊंचाई 1648 मिमी है। इस गाड़ी की पिछली सीट पर भी यात्रियों के लिए पर्याप्त लेगरूम स्पेस है।

Audi Q6 e-tron की पावरट्रेन डिटेल

कंपनी द्वारा पेश किए गए इस नए मॉडल में सर्वाधिक 240 kW का आउटपुट मिलता है। यह 100 kWh की हाई-वोल्टेज बैटरी से लैस है। पूर्व में लॉन्च हुए Audi Q6 e-tron quattro में शामिल हो गया है। इसका सिस्टम आउटपुट 285 kW है। दूसरी SQ6 ई-ट्रॉन है, जिसका सिस्टम आउटपुट 380 kW है।

Audi Q6 e-tron की बैटरी और रेंज

WLTP के अनुसार, ऑडी Q6 ई-ट्रॉन की रेंज 641 किलोमीटर तक है। कंपनी ने यह दावा किया है कि ऑडी ई-ट्रॉन GT अल्ट्रा-फास्ट मोड में चार्ज होती है। हाई पावर चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होने के बाद 10 मिनट में 260 किलोमीटर की रेंज पकड़ता है। नए वेरिएंट में एक रियर-व्हील ड्राइव सेटअप है। यह एक ताकतवर स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर द्वारा संचालित होता है। ऑडी के मुताबिक, यह मोटर 240 kW की शक्ति प्रदान करती है जिस वजह से कार को मात्र 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने मे सहायक होती है।

Audi Q6 e-tron की इंटीरियर और फीचर्स

ऑडी Q6 ई-ट्रॉन के केबिन में 14.5 इंच का सेंट्रल कर्व्ड डिस्प्ले इंस्टॉल है। इसका अपना AI अवतार है जो स्टीयरिंग व्हील के पीछे 11.9 इंच के ड्राइवर डिस्प्ले में बदल जाता है। इसके अलावा, आगे की पैसेंजर सीट पर 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट है। Q6 ई-ट्रॉन में कनेक्टेड तकनीक भी है और यह ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को सपोर्ट करती है। ऑडी वैसे ही लग्जरी कार की श्रेणी में आती है जिस वजह से समाज के सिर्फ एलिट क्लास लोग ही इसकी सवारी कर पाते हैं। ऐसे में जो भी ग्राहक ऑडी लेने की सोच रहे हैं उनके लिए नए वेरिएंट को खरीदना एक बेहतर विकल्प होगा।