Upcoming Electric Cars: सस्ती कीमत पर जल्द लॉन्च होगी ये 3 इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी दमदार रेंज

Upcoming Electric Cars: पिछले कुछ महीनों में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार इंडियन ऑटो मार्केट में लॉन्च हुई है, जिसमे से कुछ कार लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई। वहीं कुछ लोग अभी भी नई इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वो भविष्य में उसे खरीदना चाहते हैं। इस वजह से वो आने वाली कारों के बारे में जानने के लिए इच्छुक होंगे।

यदि आप आने वाले समय में कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो यह लेख आपको अंत तक पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में आगे हमने उन 3 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताया है जो आने वाले समय में लॉन्च होगी। उन सभी कारों में कंपनी की तरफ से बेहतरीन रेंज भी दिया जाएगा तथा उसकी कीमत भी आम लोगों के बजट होने की संभावना है।

1. Hyundai Exter EV

हुंडई अब भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार में ICE इंजन वाली कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने की योजना बना चुकी है। कंपनी के Exter ICE लॉन्च होने के कुछ समय बाद Exter EV की एक टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है।

वर्तमान के हुंडई हुंडई Casper की इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। इसी के साथ कंपनी Exter EV पर भी काम कर रही है जिसमे 40kWh की दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वजह से वह इलेक्ट्रिक कार 350 से 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

हुंडई फिलहाल Exter EV पर काम कर रही है, इस वजह से इसे अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी प्राइस आम लोगों के बजट में रख सकती है। ऐसे में यह कार उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो आने वाले समय में कोई कार खरीदना चाहता हो।

2. Maruti Suzuki eVX

जो लोग इस साल के अंत तक कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं उन्हें Maruti Suzuki eVX खरीदनी चाहिए। इस कार के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें दो बैटरी तथा FWD/AWD कॉन्फिगरेशन देखने को मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में इस ईवी को लेकर दावा किया गया है कि इसकी 500 किलोमीटर तक की रेंज हो सकती है।

3. Mahindra XUV3OO EV

भारतीय ऑटो बाजार में महिंद्रा का खूब दबदबा है, क्योंकि कंपनी द्वारा अब तक कई बेहतरीन कारें लॉन्च की गई है। फिलहाल कंपनी Mahindra XUV3OO EV पर काम कर रही है जिसे अगले साल भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस भी आम लोगों के बजट में होने वाली है। इस वजह से जो लोग महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए।